हिमाचल प्रदेश में हुआ दिल दहला देने वाला मामला शादी से एक दिन पहले दुल्हन को मार डाला और फिर बॉडी में आग लगाकर फेंक दिया फौजी से कोर्ट मैरिज कर चुकी थी और 4 महीने की गर्भवती थी फौजी की होने वाली दुल्हन का घर सज चुका था धाम का सामान भी आ चुका था सूट और गिफ्ट भी पैक हो चुके थे लेकिन किसे पता था कि यह खुशी का दिन मातम के दिन में बदल जाएगी पर 24 साल की अंशिका ठाकुर के लिए यह उसकी जिंदगी का आखिरी दिन बन जाएगा
उसके घर वालों ने कभी सोचा नहीं होगा वह बुधवार को दुल्हन बनने वाली थी लेकिन विवाह के एक दिन पहले ही उसे मार कर उसके जिस्म को जला दिया था मंगलवार को सड़क के किनारे जली हुई लाश मिली और शरीर पर कट के निशान भी मिले हैं और मृतक की पहचान छुपाने के लिए उसके मृतक शरीर को जला दिया था लेकिन यह मामला हैरान कर देने वाला है लड़की की विवाह से पहले ही उसे मौत के घाट उतार दिया था
मामला ऊना जिला के बंगाणा गांव का है लेकिन सोमवार के दिन तक स्थिति लगभग सामान्य थी अंशिका अपने मां के साथ विवाह की तैयारी में लगी हुई थी और सूट और गिफ्ट को पैक कर रही थी और अपने उसका पति प्रवेश भी घर आया हुआ था और वह उसे फोन पर बातें कर रही थी लेकिन जब सुबह हुई तो उसकी मां उसके कमरे में गई लेकिन वहां पर अंशिका नहीं थी उसकी मां को लगा कि वह अपने पति प्रवेश से मिले गई होगी
लेकिन शाम तक उसकी कोई खबर नहीं मिली तो उसकी तलाश शुरू हो गई और वह अपने गांव से 500 मीटर दूर पुल के नीचे जली हुई अवस्था में मिली वनरक्षक ने दुल्हन की लाश को देखा और स्थानीय पुलिस थाने में फोन किया पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है लेकिन सवाल यहां पर बहुत सारे खड़े हो जाते हैं कि आखिर शादी होने वाली थी तो ऐसी क्या बजे बनी के दुल्हन को जान से तो मार दिया
लेकिन उसके मृतक शरीर को जलाने और सबूत मिटाने तक की कोशिश की गई आखिर अंशिका घर से किसके बुलाने पर गई फोन की लोकेशन और DNA टेस्ट की जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी लेकिन जानकारी के अनुसार फौजी के चाचा इस शादी से खुश नहीं थे और उन्होंने अंशिका के परिवार को धमकी भी दी थी की यह विवाह नहीं होना चाहिए लेकिन मामला अब जांच आधीन है
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

