Chamba Samachar बारिश बन गई मुसीबत: मलबे के साए में जी रहे उदयपुर पंचायत के लोग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Chamba Samachar बारिश बन गई मुसीबत: मलबे के साए में जी रहे उदयपुर पंचायत के लोग


उदयपुर गांव हर बार बारिश होने पर मलबे की मार सहता है।आपको बता दें कि हर बार बारिश होने पर उदयपुर पंचायत में सड़क के साथ रहने वाले लोग भारी मुश्किलों में जीते हैं। उन्हें हमेशा इस बात का डर रहता है कि डुला क्षेत्र से बहकर आने वाला मलबा बारिश के पानी के साथ नाले के जरिए सीधे उदयपुर पहुंच जाता है। यही कारण है कि सड़क के किनारे बने घरों और दुकानों में यह मलबा घुस जाता है।

स्थानीय लोग आज डीसी चंबा से मिले और अपनी समस्या उनके सामने रखी। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि नाले में जमा सारा मलबा निकाला जाए, ताकि सड़क किनारे बसे घर और दुकानें सुरक्षित रह सकें। ग्रामीणों ने बताया कि दिन में तो किसी तरह यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऊपर से मलबा आ रहा है या नहीं, लेकिन रात के समय यह डर बना रहता है कि कहीं अचानक भारी मात्रा में मलबा न आ जाए।

प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि 26 अगस्त को हुई भारी बारिश में बस स्टॉप से नीचे तक बहुत सारा मलबा आ गया था, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई घरों में मलबा घुस गया था और कई परिवारों को अपने घर छोड़कर रिश्तेदारों के पास जाना पड़ा।

वहीं लोगों ने बताया कि विधायक और कई बड़ी हस्तियां मौके पर दौरे पर भी आई थीं। उनके आने के बाद काम शुरू तो हुआ, लेकिन उसकी गति बहुत धीमी है। यही कारण है कि आज उदयपुर पंचायत के लोग डीसी चंबा से मिलने पहुंचे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments