जनजातीय क्षेत्र भरमौर के अंतर्गत आने वाले बुलन पंचायत के ठठान गांव में आपदा के चलते ट्रांसफार्मर जल गया था जब नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए बिजली बोर्ड से स्थानीय लोगों की बात हुई तो बिजली बोर्ड वालों ने नया ट्रांसफार्मर तो दे दिया लेकिन जहां पर लगना था वहां से थोड़ा नीचे उन्होंने पहुंचा दिया और उसके ऊपर ले जाने के लिए बिजली बोर्ड ने मना कर दिया कि
हमारे पास इस ट्रांसफार्मर को पर पहुंचने के लिए पैसे नहीं है वहीं स्थानीय लोगों ने मिलकर ट्रांसफार्मर डूग नामक स्थान से ट्रांसफार्मर को उठाकर जहां पर लगा था यानी ठठान गांव तक ट्रांसफार्मर को पहुंचा दिया स्थानीय लोगों की एकता ने तो यह काम कर दिया लेकिन क्या आपको पता है कि बिजली बोर्ड में इस समय क्या स्थिति है बिजली
बिजली बोर्ड की वर्तमान स्थिति लोगों की जानकारी की जानकारी के लिए बता दें कि बिजली बोर्ड की हालत इस समय बहुत ही खराब है खराब होने के कारण यह है कि बिजली बोर्ड में प्राप्त कर्मचारियों की संख्या अब पहले जैसी नहीं बची है लगातार निजीकरण के चलते बिजली बोर्ड से कई पद समाप्त किया जा चुके हैं और बिजली बोर्ड में इस समय हर कर्मचारी कम से कम दो से तीन कर्मचारियों का काम संभाले हुए हैं
बिजली बोर्ड के कर्मचारी कई बार सरकार से गुहार लगा चुके हैं कि बिजली बोर्ड में नई भर्तियां की जाए ताकि बिजली बोर्ड में पर्याप्त कर्मचारी की संख्या हो और बिजली बोर्ड का काम सुचारू रूप से चल सके आपको बता दें कि बिजली बोर्ड में लाइनमैन टीममेट के हजारों पद खाली है वर्तमान सरकार ने अब कहीं जाकर 3 साल बाद बिजली बोर्ड में 2600 पदों पर भर्ती करने की बात कही है लेकिन कर्मचारी शुरू से सरकार से की बिजली बोर्ड में नई भर्ती की जाए
बिजली बोर्ड में लगातार कर्मचारियों का शोषण हो रहा है लेकिन स्थानीय लोगों को इससे कोई लेना देना नहीं है जब बिजली जाएगी उनका तभी लाइनमैन की याद आएगी उनको यह नहीं जानना है कि बिजली बोर्ड के वर्तमान स्थिति क्या है या बिजली बोर्ड में कितने पद अभी खाली चल रहे हैं किस जगह कितने कर्मचारी की जरूरत है हम मानते हैं कि बिजली की पूर्ति हर गांव की जरूरत है लेकिन स्थानीय लोगों के सामने हमें आंकड़े रखना बेहद जरूरी हो जाते हैं जब बिजली बोर्ड में लगातार सरकार से नई भर्तियों को करने को कह रहा हो और सरकार सिर्फ अपना टाइम पास कर रही हो

