Vikramaditya Singh हिमाचल प्रदेश के पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट विभाग के मंत्री आज मैरिज के बंधन में बढ़ चुके हैं उनके जीवन में बहुत उतार चढ़ाव आए पहली शादी उनकी कुछ कारणों से सफल नहीं हो पाई थी
लेकिन आज उन्होंने चंडीगढ़ की अमरीन सीखो से चंडीगढ़ सेक्टर 2 सिख रीति रिवाज से आनंद कार्ज के तहत शादी करी और शादी के बंधनों में बंद गए आपको बता दें कि यह शादी आज 24 सितंबर को गुरुद्वारे में रचाई गई और मरीना होटल रिसेप्शन रखा गया था विक्रम आदित्य सिंह की पत्नी के पिता का नाम सरदार जोगिंदर सिंह शेखों और माता का नाम उपेंद्र कौर है और
आपको बता दे कि यह चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में साइकोलॉजी की असिस्टेंट प्रोफेसर है और शादी संपन्न होने के बाद विक्रम आदित्य सिंह शिमला लौटेंगे और हॉलीलॉज में वधू का गृह प्रवेश होगा विक्रम आदित्य सिंह और उनकी पत्नी की दोस्ती तकरीबन 8 से 9 की बताई जा रही है
शादी होते ही विक्रम विद्या सिंह ने अपने पिताजी को याद किया उन्होंने कहा कि आज उनके स्वर्गीय पिता जी उनके साथ नहीं है और मैं उनको अभी इस समय बहुत याद कर रहा हूं उनकी कमी हमेशा रहेगी और हमेशा मैं उनके सिखाए हुए तौर तरीकों पर ही अपनी अपना शादीशुदा जीवन आगे बढ़ाऊंगा और उन्होंने प्रदेशवासियों से भी उनकी नई शादी पर उनके लिए अच्छे भगवान से प्रार्थना करने को कहा है क्योंकि शादी एक महिला और एक पुरुष के लिए दोनों के लिए उनके जीवन की नई शुरुआत होती है

